¡Sorpréndeme!

Unnao पीड़िता के साथ हुए Road Accident की जांच लिए CBI को मिला और वक्त |वन इंडिया हिंदी

2019-08-19 40 Dailymotion

The Supreme Court on Monday asked the Central Bureau of Investigation to complete its investigation into the road accident of Unnao gangrape victim within two weeks. The apex court rejected the CBI’s demand of providing the probe agency four weeks for the investigation into the accident.

उन्नाव पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच में और समय लगेगा.. क्योंकि हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दो हफ्ते का और समय दिया है... हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को हादसे में घायल पीड़िता के वकील को मेडिकल खर्च के लिए पांच लाख रुपए देने का निर्देश भी दिया... 28 जुलाई को उन्नाव से रायबरेली जाते वक्त पीड़िता का परिवार हादसे का शिकार हो गया था.. इसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता और उसके वकील की हालत अभी भी नाजुक है.. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फिलहाल दोनों का इलाज एम्स में चल रहा है..

#SupremeCourt #CBI #Unnao #oneindiahindi